Edited By Vatika,Updated: 26 Nov, 2020 10:28 AM
![khalistan protest](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2020_11image_10_28_369873043w2w-ll.jpg)
बरनाला रेलवे स्टेशन पर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब अकाली दल (अ) के कुछ नेता शहर में से रोष मार्च निकालते हुए रेलवे ट्रैक पर आ गए व खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
बरनाला (विवेक सिंधवानी, गोयल): बरनाला रेलवे स्टेशन पर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब अकाली दल (अ) के कुछ नेता शहर में से रोष मार्च निकालते हुए रेलवे ट्रैक पर आ गए व खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
उनके हाथों में पकड़े बैनरों में जरनैल सिंह भिंडरांवाला की तस्वीर भी लगी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही एस.पी.डी. सुखदेव सिंह विर्क, डी.एस.पी. लखबीर सिंह टिवाणा भारी पुलिस फोर्स लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और अकाली दल (अ) के नेताओं से रेलवे ट्रैक खाली करवा लिया। इसके बाद अकाली दल (अ) के नेता रेलवे स्टेशन के बाहर धरना लगाकर बैठ गए।