Edited By Vatika,Updated: 23 Aug, 2024 02:48 PM
लुधियाना से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को
जालंधरः लुधियाना से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को ईडी ने 1 अगस्त को गिरफ्तार किया था। आज उन्हें फिर अदालत में पेश किया गया, जहां उनके न्यायिक हिरासत की तारीख 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है।
अब आशू को 5 सितंबर को फिर अदालत में पेश किया जाएगा। बता दें कि भारत भूषण आशू 1 अगस्त को सुबह ई.डी. दफ्तर पहुंचे थे। उनसे शाम तक लगातार जालंधर ई.डी. दफ्तर में पूछताछ की गई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। आशू के खिलाफ मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया।