पंजाब में ये Fog या Smog ? लोगों का सांस तक लेना हुआ मुश्किल

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Nov, 2024 09:41 PM

is this fog or smog in punjab it is difficult for people to breathe

राज्य में स्मॉग का कहर लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वाहन चालकों को भी इसकी वजह से खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। आज शाम स्माग के कारण शहर में हालात इतने बदतर हो गए वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

जालंधर : राज्य में स्मॉग का कहर लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वाहन चालकों को भी इसकी वजह से खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। आज शाम स्माग के कारण शहर में हालात इतने बदतर हो गए वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस अवसर पर लोगों ने बताया कि बहुत ज्यादा धुआं होने के कारण उन्हें सड़क पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था जिस लिए मजबूर होकर उन्हें अपने वाहन रोकने पड़े। बता दें कि इस धुएं के कारण न केवल सड़कों पर हादसे हो रहे हैं, बल्कि आम लोगों और विशेष कर मरीजों का सांस तक लेना मुश्किल हो गया है और लोग भयानक बीमारियों का शिकार होने लगे हैं।

बता दें कि हर साल सर्दियों में पंजाब में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। यह धुआं कृषि अवशेष जलाने, कोयले से चलने वाले बिजली संयंत्रों और वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण बढ़ता है। ठंडे और शुष्क मौसम में हवा का बहाव रुक जाने से प्रदूषण धरातल पर ही जमा हो जाता है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो जाता है। 

इस समय जिले में पराली के धुएं से आसमान में बिछी स्मॉग की चादर ने लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है। हालांकि धान के सीजन की शुरूआत में सरकार ने पराली को आग लगाने से रोकने के लिए जागरूकता लहर के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी व जुर्माना लगाने का डर दिखाया, लेकिन इसका कुछ खास असर नहीं हुआ। पिछले एक महीने से जब से धान की कटाई शुरू हो गई तब से खेतों में पराली को जलाने का काम तेजी से हो रहा है।

 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!