Edited By Kamini,Updated: 09 Feb, 2023 04:27 PM

मिड-डे-मील को लेकर पंजाब के स्कूलों को शिक्षा विभाग ने नए निर्देश जारी किए हैं।
पंजाब डेस्क : मिड-डे-मील को लेकर पंजाब के स्कूलों को शिक्षा विभाग ने नए निर्देश जारी किए हैं। राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दिए जा रहे मिड-डे मील में अधिक पोषक तत्व सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए पंजाब राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन डी.पी. रेड्डी ने कहा कि खाना बनाने के लिए तैनात रसोइयों को पर्याप्त साफ-सफाई सुनिश्चित करनी चाहिए। यहां स्कूल शिक्षा विभाग के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए रेड्डी ने कहा कि बच्चों की समय-समय पर स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता है। इसके अलावा बच्चों का हैल्थ प्रोफाइल (स्वास्थ्य संबंधी विवरण) तैयार करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि बच्चों के स्वास्थ्य का सही आकलन हो सके।
चेयरमैन ने विभाग के अधिकारियों को कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सी.एस.आर.) के तहत राशि की व्यवस्था करने को भी कहा ताकि अगले 6 माह में प्रदेशभर के स्कूलों में विद्यार्थियों को साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए आर.ओ. को सुनिश्चित किया जा सके।
इसके अलावा रेड्डी ने यह भी कहा कि आयोग द्वारा मिड-डे मील को लेकर बनाई गई शॉर्ट फिल्म को विभाग के एजुसेट प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाए। उन्होंने कहा कि रसोइयों और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए धुएं से निजात पाने के लिए उपलब्ध स्रोतों के अनुसार एग्जॉस्ट फैन की व्यवस्था की जाए। रेड्डी ने इस संबंध में अन्य राज्यों द्वारा अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं से सीखने के महत्व पर जोर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here