Edited By Vatika,Updated: 10 Sep, 2019 05:04 PM

दिल्लीः देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो अगले महीने से अमृतसर और शारजाह के बीच उड़ान शुरू करेगी।
नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो अगले महीने से अमृतसर और शारजाह के बीच उड़ान शुरू करेगी। एयरलाइन ने मंगलवार को बताया कि 01 अक्टूबर से वह पंजाब के अमृतसर से संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह के लिए उड़ान शुरू कर रही है।
इस मार्ग पर सीधी उड़ान शुरू करने वाली वह पहली विमान सेवा कंपनी होगी। अमृतसर से संयुक्त अरब अमीरात के दुबई के लिए उसने पिछले साल ही उड़ान शुरू की है। इस मार्ग के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बटलर ने कहा कि कंपनी पश्चिम एशिया में अपने नेटवकर् का विस्तार जारी रखेगी।