जरूरी खबरः पंजाब में Covid और Black Fungus की दवाइयों को लेकर हिदायतें जारी

Edited By Vatika,Updated: 11 Jun, 2021 11:53 AM

important news instructions issued of covid and black fungus in punjab

कोविड 19 व ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज समय इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयों तथा इंजैक्शन के वितरण और कीमती संबंधी सेहत व

पटियाला(जोसन): कोविड 19 व ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज समय इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयों तथा इंजैक्शन के वितरण और कीमती संबंधी सेहत व परिवार भलाई विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार द्वारा विभिन्न सहेत संभाल केंद्रों, जिनमें सरकारी व प्राइवेट कोविड केयर सैंटर से अलावा प्राइवेट अस्पातालों के अंदर कैमिस्टों की दुकानों में लिपोसोमल एमफोटेरिसीन -बी 50 एम.जी. पोसाकोनजोल टेबलट 100 एम.जी. और इटराकोनाजोल कैप्सूल 200 एम.जी. की सप्लाई करने का फैसला किया गया है।

सचिव सेहत कम कमिश्नर , फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कुमार राहुल द्वारा जारी आदेशों के हवाले के साथ पटियाला के डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित ने सिविल सर्जन पटियाला को इन आदेशों की इन बिन पालना यकीनी बनाने के लिए कहा है। कुमार अमित ने बताया कि जारी आदेशों में कहा गया है कि लिपोसोमल एमफोटेरिसीन टेबलट 100 एम.जी. तथा इटराकोनाजोल  कैप्सूल 200 एम.जी. की सप्लाई, जिस कीमत पर नैशनल हैल्थ मिशन द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी, प्राइवेट कोविड केयर सैंटरों, इन केंद्रों में स्थित दवाइयों की दुकानों में भी वहीं कीमत होगी। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!