Edited By Sunita sarangal,Updated: 12 Jun, 2021 08:05 PM

विदेशों में पढ़ाई के लिए जाने वाले विद्यार्थियों, विदेशों में नौकरी के लिए जाने वाले व्यक्तियों और टोको ओलम्पिक्स के लिए जाने वाले खिलाड़ियों.......
मोहाली(नियामियां): विदेशों में पढ़ाई के लिए जाने वाले विद्यार्थियों, विदेशों में नौकरी के लिए जाने वाले व्यक्तियों और टोको ओलम्पिक्स के लिए जाने वाले खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ के लिए अहम खबर सामने आई है। अब कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज पहली डोज लगने से 28 दिन बाद और 84 दिन से पहले लगवाई जा सकती है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की हिदायतों के अनुसार ऐसा करने के लिए इजाजत देने संबंधी जिला प्रशासन द्वारा समर्थ अथॉरटी को स्थापित करना जरुरी है, जिसके मद्देनज़र एस.डी.एम्स, सर्कल माल अफसर, बी.डी.पी.ओ. कार्यसाधक अफसर, लेबर इंस्पेक्टर, ए.ई.टी.सी./ई.टी.ओ./एक्साइज इंस्पेक्टर, एस.एच.ओ., आर.एम.ओ. और स्थानीय सरकार के चुने हुए नुमाइंदों को इस संबंधी समर्थ अथॉरटी स्थापित किया गया है।
डिप्टी कमिश्नर गिरिश दयालन ने बताया कि समर्थ अथॉरटी द्वारा यह यकीनी बनाया जाए कि इजाजत लेने के लिए आए व्यक्ति के पहली डोज लगाई हो। इतना ही नहीं पहली डोज को 28 दिन बीत चुके हों और इसके साथ-साथ दस्तावेज़ों के आधार पर विदेश जाने के मकसद की भी जांच की जाए। इन दस्तावेजों में विदेशों में पढ़ाई संबंधी दाखिले के कागज-पत्र, वह दस्तावेज जिनसे यह पता चले कि संबंधित व्यक्ति विदेशी संस्था में पढ़ाई कर रहा है और उसने अपनी पढ़ाई के लिए फिर विदेश जाना है, नौकरी के लिए इंटरव्यू या रोजगार संबंधी ऑफर लैटर और टोको ओलम्पिक में हिस्सा लेने संबंधी दस्तावेज शामिल हैं। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि यह सुविधा 31 अगस्त 2021 तक उन्हें ही दी जाएगी, जिन्होंने उपरोक्त मकसदों के लिए विदेश जाना है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here