स्कूली छात्रों के लिए जरूरी खबर, पंजाब सरकार ने उठाया बड़ा कदम

Edited By Urmila,Updated: 27 Sep, 2024 11:52 AM

important news for school students punjab government took a big step

पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सुविधा से जुड़ी अहम खबर सामने आई है।

चंडीगढ़: पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सुविधा से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। पंजाब सरकार द्वारा छात्रों की सुविधा और उनके ड्रॉप आउट को कम करने के लिए शुरू की गई  बस सेवा ने सरकारी स्कूलों के छात्रों के जीवन में रचनात्मक बदलाव लाया है। उक्त बयान पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य के लगभग 200 स्कूलों में बस सेवा शुरू की है, जिनमें से 118 स्कल ऑफ एमिनेंस हैं। इन विद्यालयों के 10448 विद्यार्थियों, जिनमें 7698 लड़कियां तथा 2740 लड़के को ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।

school bus

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश की 4304 छात्राएं 10 से 20 कि.मी. तथा 1002 छात्राएं 20 कि.मी. से अधिक की सफर सुविधा का लाभ ले रही हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि फिरोजपुर जिले के जीरा स्थित एस. जी.आर.एम. गर्ल्ज स्कूल की  712 छात्राएं बस सुविधा का लाभ उठा रही हैं।

education minister

जबकि उनके बाद दूसरे नंबर पर बठिंडा के माल रोड स्थित सरकारी स्कूल की 645 लड़कियां, नेहरू गार्डन गर्ल्स स्कूल जालंधर की 466, कोटकपुरा की 399, आनंदपुर साहिब के सरकारी स्कूल की 300 और फतेहगढ़ साहिब की लड़कियां स्कूल, गोबिंदगढ़ स्कूल की 200 छात्राएं लाभान्वित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस सुविधा के कारण छात्राओं में स्कूल छोड़ने की प्रवृत्ति भी रुकी है और पंजाब सरकार धीरे-धीरे इस सुविधा का दायरा बढ़ा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!