चाहवान खिलाड़ियों के लिए जरूरी खबर, रिहायशी खेल विंगों के ट्रायल इस दिन से शुरू

Edited By Urmila,Updated: 20 Sep, 2023 01:21 PM

important news for aspiring players trials of residential sports wing start

चाहवान खिलाड़ी सुबह 10 बजे ट्रायल व रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे।

पंजाब डेस्क: शिक्षा विभाग पंजाब की ओर से वर्ष 2023-24 के लिए खोले जा रहे रिहायशी खेल विंगों के ट्रायल 24 सितंबर को लिए जा रहे हैं। चाहवान खिलाड़ी सुबह 10 बजे ट्रायल व रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे। पिछले वर्षों के खेल विंगों के खिलाड़ियों के लिए भी यह ट्रायल देने जरूरी हैं। जानकारी के लिए नीचे दी  लिस्ट दी गई जिसके अनुसार खिलाड़ी निश्चित दिन व निश्चित स्थान पर रिपोर्ट करें। 

उन्होंने कहा कि चाहवान खिलाड़ी निश्चित स्थानों व निश्चित दिन सुबह 10 बजे ट्रायल रजिस्ट्रेशन के लिए रिपोर्ट करें और खिलाड़ी अपने साथ जन्मतिथि का असली सर्टीफिकेट, खेल प्राप्तियां के प्रमाण पत्र, दो फोटो पास्पोर्ट साईज साथ जरूर लेकर आएं। इस मौके पर अन्य सदस्य भी मौजूद थे। खिलाड़ी अपने अपने माता-पिता, गार्डियन के साथ ट्रायल में भाग ले सकते हैं। 

खिलाड़ियों को मुफ्त रिहायश, पढ़ाई व 200 रुपए प्रति दिन प्रति खिलाड़ी के हिसाब से डाइट मुहैया करवाई जाएगी। ट्रायल उपरांत चुने गए खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट्टे व खेल का सामान भी मुहैया करवाया जाएगा। इसी के साथ खिलाड़ियों से स्पोर्ट्स विंग न छोड़ने को लेकर इकरारनामा भी भरवाया जाएगा। ट्रायल में खिलाड़यों को भाग लेने के लिए कोई टी.ए./डी.ए. नहीं दिया जाएगा। 

उपरोक्त बताए गए खेल विंगों में ट्रायलों के बाद चुने गए खिलाड़ियों की टीम पूरी होने की सूरत में चुनाव कमेटी की सिफारिश अनुसार ही खेल विंग शुरू किए जाएंगे। किसी भी खेल विंग को शुरू करने, रद्द करने के लिए सरकार समर्थ रहेगी। खेल विंगों के लिए खिलाड़ियों का जन्म, अंडर 14 साल के लिए तिथि 01.01.2010, अंडर 17 के लिए 01.01.207 और अंडर 19 के लिए 01.01. 2005 या इसके बाद होना चाहिए। खिलाड़ी शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ होना चाहिए। दूसरे राज्यों से आने वाले कोई भी खिलाड़ी सीधे तौर पर ट्रायल में भाग नहीं ले सकेगा। अगरवह खिलाड़ी खेल विंगों में दाखिला लेना चाहता है तो उनका पहला दाखिला पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से होना जरूरी है। उक्त आदेश डायरेक्टर ऑफ स्कूल एजुकेशन (सैकेंडरी) पंजाब ने जारी किए हैं।  

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!