Edited By Kalash,Updated: 07 Aug, 2022 01:24 PM

मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार पंजाब पुलिस ने बरामद कर लिए हैं
चंडीगढ़/मनसा : मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार पंजाब पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। हत्या में उन्हीं हथियारों का इस्तेमाल किया गया था, जो शार्प शूटर मनप्रीत मन्नू और जगरूप रूपा से एनकाउंटर के समय बरामद हुए थे। पंजाब पुलिस ने इन दोनों का अमृतसर के अटारी बॉर्डर के पास एनकाउंटर किया था। उनसे बरामद हुई ए.के. 47 और 9 एम.एम. पिस्टल सी हत्या में इस्तेमाल की गई थी। पुलिस ने इन हथियारों और मूसेवाला के कत्ल की जगह से बरामद खोल की फॉरेंसिक जांच करवाई। जिसमें इसकी पुष्टि हुई है।
हत्या के बाद वापिस ले लिए हथियार
सूत्रों के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सभी को हथियार मुहैया कराए थे। जिन हथियारों से मुसेवाला का कत्ल किया गया था, वह फौजी, अंकित सेरसा और कशिश से वापिस ले लिए गए थे। जिन्हें जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू ले गए। ए.के. 47 से मन्नू ने ही फायरिंग की थी। कशिश, फौजी और सेरसा को बैकअप के लिए अलग हथियार दिए गए थे। जो उन्होंने हिसार गांव में छिपा कर रखे हुए थे। उन्हें दिल्ली पुलिस बरामद कर चुकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here