Edited By Vatika,Updated: 19 Aug, 2021 10:59 AM

नशेड़ी पति ने पत्नी का सूए मारकर कत्ल कर दिया। कत्ल करके उसने कमरे के बाहर से ताला लगा दिया और फरार
बरनाला(विवेक सिंधवानी, गोयल): नशेड़ी पति ने पत्नी का सूए मारकर कत्ल कर दिया। कत्ल करके उसने कमरे के बाहर से ताला लगा दिया और फरार हो गया। घटना का पता तब लगा जब उसके बच्चे स्कूल से घर वापस आए। जब ताला खोला तो दलजीत कौर की लाश बैड पर पड़ी थी। उसके गले पर सूए के साथ प्रहार किए हुए थे।
सूचना मिलते ही सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज बलजीत सिंह, थाना सिटी 1 के पुलिस अधिकारी लखविन्दर सिंह भारी पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। दमनप्रीत और 10वीं की छात्रा सिमरनजीत ने बताया कि स्कूल गए हुए थे, जब लौटे तो कमरे को बाहर से ताला लगा हुआ था।
कमरे की चाबी कम्प्यूटर वाले टेबल पर पड़ी थी। हमने चाबी उठाकर जब ताला खोला तो हमारी माता दलजीत कौर बैड पर खून के साथ लथपथ पड़ी थी। सके गले पर सूए से प्रहार किए गए थे। पिता नशा करता है। जिस कारण घर में क्लेश रहता था। हमारा पिता मम्मी का कत्ल करके बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया।