पंजाब में बड़ी घटना! शख्स ने पत्नी व दो बच्चों को नहर में धकेला, खुद भी लगाई छलांग

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Dec, 2025 06:29 PM

the man pushed his wife and two children into the canal

अबोहर कंधवाला रोड पर आज एक परिवार व उनके बच्चे संदिग्ध हालत में नहर में गिर गए। जिन्हें आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्त के बाद बाहर निकाला, लेकिन दुखद बात यह रही कि एक तीन माह का बच्चा नहर में बह गया। जिसकी तलाश की जा रही है। महिला ने अपने ही पति पर...

पंजाब डैस्क : अबोहर कंधवाला रोड पर आज एक परिवार व उनके बच्चे संदिग्ध हालत में नहर में गिर गए। जिन्हें आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्त के बाद बाहर निकाला, लेकिन दुखद बात यह रही कि एक तीन माह का बच्चा नहर में बह गया। जिसकी तलाश की जा रही है। महिला ने अपने ही पति पर उसे व उसके दो बच्चों को नहर में धक्का देकर जान से मारने के कथित आरोप लगाए हैं। घटना की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और बच्चे व महिला को अस्पताल में दाखिल करवाया। जानकारी के अनुसार गांव रुकनपुरा खुईखेड़ा निवासी बलविंदर सिंह की पत्नी वीना रानी ने बताया कि उसका पति मजदूरी करता है और आज वह उसे यह कहकर अपने साथ मोटरसाइकिल पर लाया कि उन्होंने शहर में किसी से पैसे लेकर आने हैं।

जिस पर वह अपने दो साल के बच्चे गुरदीप व एक तीन महीने के बच्चे खुशदीप के साथ मोटरसाइकिल पर बैठ गई। जब वे शहर आ रहे थे तो उसके पति ने नहर किनारे मोटरसाइकिल रोका और उसे व उसके बच्चों को नहर में धक्का दे दिया और इसके बाद खुद भी नहर में छलांग लगा दी। उसने ऐसा क्यों किया इस बारे में उसे भी कुछ नही पता।

इसी दौरान शहर से गांव जा रहे कीकरखेड़ा व कंधवाला अमरकोट निवासी संजय कुमार ने परिवार को डूबते देख तुरंत नहर में छलांग लगाकर बलविंदर उसकी पत्नी व दो साल के बच्चे को बाहर निकाला, जबकि तीन महीने का बच्चा नहर में बह गया। उन्होंने इसकी सूचना 112 पुलिस हैल्पलाईन को दी।

सूचना मिलने पर 112 की टीम और थाना नंबर 2 के सहायक सबइंस्पैक्टर गुरचरण सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर आए और परिवार के बयान कलमबद्ध करते हुए परिवार के अन्य लोगों को सूचना दी और उन्हें अस्पताल उपचार के लिए भेजा। इस बारे में मौके पर ही बलविंदर सिंह से पूछे जाने पर उसने कहा कि वह तो नहर किनारे अपनी पत्नी व बच्चों को नजर से बचाने के लिए लड्डू वार रहा था कि अचानक वे नहर में गिर गए जिन्हें बचाने के लिए वह नहर में कूदा।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!