Edited By Urmila,Updated: 23 Sep, 2022 12:05 PM

अमृतसर से सुल्तानविंड रोड स्थित अजीत नगर चौक में गुंडागर्दी का नया मामला सामने आया है।
अमृतसर (जेबी): अमृतसर से सुल्तानविंड रोड स्थित अजीत नगर चौक में गुंडागर्दी का नया मामला सामने आया है। बीच चौराहे पर एक दर्जन से ज्यादा युवकों ने एक सिख युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी और हमले के दौरान उसके केस भी खुल गए। पिटाई का ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। उधर सुल्तानविंड थाने की पुलिस फौरन हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी।
प्राथमिक जांच में पुलिस मारपीट का कारण पुरानी रंजिश बता रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अजीत नगर चौक पर दर्जन भर से ज्यादा युवक आकर एक युवक की पिटाई कर उसकी पगड़ी आदि उतार देते हैं। वीडियो में जब उक्त युवक बिखरे बालों के साथ चौक पर पहुंचा तो एक दर्जन से अधिक युवक उसके पीछे आ गए। उन्होंने चौक पर उसकी पिटाई शुरू कर दी।
पिटाई का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया, जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है। इस संबंध में सुल्तानविंड थाने के एस.एच.ओ. मैडम प्रीति ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उक्त युवकों की आपस में पुरानी रंजिश है। इसी क्रम में दूसरे गुट के युवकों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here