पंजाब की जेलों के लिए बड़ा कदम उठाने की तैयारी में गृह विभाग

Edited By Vatika,Updated: 18 Jul, 2024 12:41 PM

home department is preparing to take a big step for punjab s jails

पंजाब की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है। जेलों में नए वीडियो कान्फ्रैंसिंग रूम भी बनाएं जा रहे हैं, ताकि जेलों

बठिंडा (विजय): पंजाब की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है। जेलों में नए वीडियो कान्फ्रैंसिंग रूम भी बनाएं जा रहे हैं, ताकि जेलों में बंद गैंगसटरों, कैदियों और हवालतियों को रोज-रोज सुरक्षा के साथ अदालतों में पेशी पर ले जाने के बजाय जेल के अंदर से वीडियो कान्फ्रैंसिंग के जरिए उनकी पेशी करवाई जा सके। इसके लिए गृह विभाग की तरफ से पंजाब के 9 जिला जेलों में 3-3 नए वीडियो कान्फ्रैंसिंग रूम बनाएं गए जा रहे हैं।

कुछ जेलों में वीडियो कान्फ्रैंसिंग रूम हैं, लेकिन नए कानून लागू होने के बाद उसमें कैदियों और हवालतियों की पेशी वीडियो कान्फ्रैंस के जरिए करवाने की हिदायत के बाद पंजाब के गृह विभाग ने सभी जेलों में ओर नए वीडियो कान्फ्रैंसिंग रूम बनाने का फैसला लिया है। इस काम के लिए गृह विभाग की तरफ से 74.64 लाख रुपए खर्च किए जा रहे है। इसके अलावा सब जेल पट्टी में इलैक्ट्रिकल फेंसिंग बाऊंड्रीबाल बनाने के लिए 13.36 और सब जेल पठानकोट में की स्पेशल रिपेयर व टायलेट रेनोवेशन करने के लिए भी 62.35 लाख रुपए का टेंडर जारी किया है। इसके पंजाब पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड की तरफ से बीती 8 जुलाई को टेंडर जारी किए गए हैं। जिसकी टेक्नीकल विड 24 जुलाई को खोली जाएगी। इतना ही नहीं गृह विभाग की तरफ से पंजाब की 10 जेलों की बाऊंड्रीबाल पर सुरक्षा कवच के लिए तारें लगाने के लिए भी 14 करोड़ 71 लाख रुपए के टेंडर जारी किए हैं। यह टेंडर 24 जून 2024 को जारी किए गए हैं, जोकि 17 जुलाई को खोले जाएंगे। इसके बाद इनके वर्क आर्डर जारी कर काम शुरू करवाया जाएगा।

पंजाब पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेंड की तरफ से टेंडरों के अनुसार सैंट्रल जेल अमृतसर में नए वी.सी. रूम बनाने पर 8.66 लाख, सैंट्रल जेल गुरदासपुर में 8.28 लाख, सैंट्रल जेल श्री गोविंदवाल साहिब में 8.43 लाख, सैंट्रल जेल कपूरथला में 9.4 लाख, सैंट्रल जेल पटियाला में 8.58 लाख, सैंट्रल जेल फिरोजपुर में 8.57 लाख, सैंट्रल जेल फरीदकोट 8.58 लाख, सैंट्रल जेल बठिंडा में 6.92, सैंट्रल जेल लुधियाना में 7.22 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इनकी कुल राशि 74.64 लाख रुपए बनती है। इसी तरह जेलों के हाई सिक्योरिटी जोन में तारें की बाऊंड्रीबाल बनाने के लिए सैंट्रल जेल होशियरपुर में 16.51 लाख, सैंट्रल जेल कपूरथला में 66.24 लाख, सैंट्रल जेल अमृतसर में 58.86 लाख, सैंट्रल जेल गोइंदवाल साहिब में 73.83 लाख, सैंट्रल जेल लुधियाना में 51.6 लाख, सैंट्रल जेल बठिंडा में 8 करोड़ 8 लाख, सैंट्रल जेल फिरोजपुर में 50.49 लाख, सैंट्रल जेल फरीदकोट में 1 करोड़ 68 लाख, जिला जेल श्री मुक्तसर साहिब में 1 करोड़ 15 लाख, जिला जेल मानसा में 61.91 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!