नहीं रुक पाई ऑक्शन, लग्जमबर्ग में 1.3 करोड़ में नीलाम हुआ हैरीटेज फर्नीचर

Edited By Sunita sarangal,Updated: 12 Jan, 2021 10:01 AM

heritage furniture auctioned for 13 million in luxembourg

ऑक्शन में 14 में से 11 आइटम्स हुईं नीलाम, विदेश मंत्री से की शिकायत

चंडीगढ़(राजिंद्र शर्मा): यू.टी. प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद शहर के हैरीटेज फर्नीचर की विदेशों में नीलामी जारी है। अब लग्जमबर्ग में हैरीटेज फर्नीचर की 1.3 करोड़ रुपए में नीलामी हुई है। ऑक्शन में 14 आइटम्स रखी गई थीं, जिनमें से 11 आइटम्स की नीलामी हुई। इसमें चंडीगढ़ का टीक सोफा सबसे अधिक 20.58 लाख रुपए में नीलाम हुआ है। इसे लेकर हैरीटेज प्रोटैक्शन सैल के सदस्य अजय जग्गा ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को शिकायत भेजी है। 

ऑक्शन से पहले उन्होंने लग्जमबर्ग में एम्बैसेडर ऑफ इंडिया को शिकायत भेजी थी। तब सैक्रेटरी (कल्चर) इंडियन एम्बैसी की तरफ से इस ऑक्शन को लेकर जानकारी मांगी गई, ताकि इसमें आगे की कार्रवाई की जा सके लेकिन बावजूद इसके यह ऑक्शन नहीं रुक पाई।

इन चीजों की हुई नीलामी
जग्गा ने कहा कि ऑक्शन को लेकर पहले ही जानकारी दी गई थी, जिसके चलते आगे इसे रोकने के लिए प्रयास किए जाने चाहिएं। जिन आइटम्स की नीलामी हुई है, उनमें ऑफिस केन चेयर, ईजी आर्म्स चेयर्स, कैफेटेरिया टेबल, डाइनिंग चेयर्स, लॉ फायरसाइड चेयर, स्टूडैंट चेयर, स्मॉल डैस्क, टीक सोफा और स्टूल आदि शामिल हैं।

फर्नीचर की तस्करी में शामिल लोगों पर हो कार्रवाई
जग्गा ने कहा कि भविष्य में हैरीटेज फर्नीचर की ऑक्शन को रोकने के साथ ही इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए कि आखिरकार देश से बाहर ये हैरीटेज फर्नीचर पहुंच कैसे रहा है। जो भी फर्नीचर की तस्करी में शामिल है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिएं। इसके अलावा प्रशासन द्वारा भी शहर में इसकी चोरी रोकने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने यू.एन. के समक्ष भी इस मुद्दे को उठाने की मांग की थी। 

इससे पहले लंदन में हुई ऑक्शन में भारतीय हाई कमीशन और पुलिस ने दखल भी दिया था, लेकिन बावजूद इसके उस ऑक्शन को रोका नहीं जा सका। उस नीलामी में चंडीगढ़ असैंबली के लिए ली काबूर्जिए और पियरे जेनरे द्वारा डिजाइन किया गया कमेटी टेबल सबसे महंगा करीब 71.57 लाख रुपए में बिका था। जग्गा ने कहा कि यह पहली बार है कि लग्जमबर्ग में हैरीटेज फर्नीचर की ऑक्शन 1.3 करोड़ में हुई है, जिसके चलते इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है और समय रहते इस संबंध में उचित कदम उठाने की जरूरत है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!