Edited By Mohit,Updated: 24 Feb, 2020 10:00 PM

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सोमवार को पंजाब सरकार पर, केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित.........
लुधियानाः केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सोमवार को पंजाब सरकार पर, केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं को लागू करने में ‘‘जानबूझकर देरी'' करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने पंजाब सरकार पर लुधियाना जिले के लाधोवाल गांव में मेगा फूड पार्क परियोजना को पूरा करने में देरी के लिए पहले ही 2.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
उन्होंने लाधोवाल में गुरू कृपा मेगा फूड पार्क में स्थित दो खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों- गोदरेज टायसन फूड्स लिमिटेड और इस्कॉन बालाजी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘पंजाब सरकार केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं के प्रति गंभीर नहीं है और यह जानबूझकर उनके पूरा होने में देरी कर रही है।'' उनके साथ खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रामेश्वर तेली भी थे। उन्होंने कहा कि बठिंडा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और अब लाधोवाल में मेगा फूड पार्क जैसी केंद्र प्रायोजित परियोजनाएं, केन्द्र द्वारा प्रायोजित परियोजनाओं के प्रति पंजाब सरकार के ‘उदासीन रवैये' के उदाहरण हैं।
उन्होंने कहा कि एक बार पूरा हो जाने के बाद, मेगा फूड पार्क न केवल राज्य के 50,000 से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान करेगा, बल्कि राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा। हरसिमरत ने कहा कि परियोजना के लिए केंद्र द्वारा 400 करोड़ रुपए मंजूर किए जाने के बावजूद फूड पार्क के विकास की प्रगति बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि गुर किरपा मेगा फूड पार्क और इसकी खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों से लुधियाना जिले के लोगों और जालंधर, मोगा, अमृतसर और फतेहगढ़ साहिब के पड़ोसी जिलों के लोगों को फायदा होगा।