Edited By Sunita sarangal,Updated: 06 Sep, 2025 06:30 PM

पंजाब में गुरुग्राम ED ने अवैध खनन मामले में बड़ी कार्रवाई की है।
पंजाब डैस्क : पंजाब में गुरुग्राम ED ने अवैध खनन मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान ई.डी. ने पूरे राज्य में लुधियाना, रूपनगर, SAS नगर, SBS नगर सहित कई जिलों में 44 अचल संपत्तियां अटैच की हैं।
जानकारी के अनुसार ई.डी. ने उक्त कार्रवाई मक्कड़ परिवार पर की है। इनमें कुलदीप सिंह मक्कड़, अंगद सिंह मक्कड़ और पुनीत सिंह मक्कड़ शामिल हैं। ई.डी. ने उनकी व्यावसायिक कंपनियों पर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि अटैच की गई प्रॉपर्टीज की कीमत 30 करोड़ के करीब है।
ई.डी. ने जानकारी देते बताया कि आरोपियों ने अवैध खनन करते हुए बड़े पैमाने पर अचल प्रॉपर्टीज और धन इकट्ठा किया है। इसलिए इन प्रॉपर्टीज को अटैच किया जा रहा है ताकि जांच में आसानी हो सके। इतना ही नहीं अब तक इस मामले ने ई.डी. ने 150 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टीज को अटैच कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here