हुजूर साहिब नादेंड के लिए चलेगी गुरु कृपा यात्रा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, जानें कब और कहां

Edited By Urmila,Updated: 28 Mar, 2023 09:38 PM

guru kripa yatra bharat gaurav tourist train will run

बीदर का पवित्र श्री गुरु नानक झीरा साहिब गुरुद्वारा भी इस यात्रा में शामिल होगा ।

लुधियाना (गौतम) : धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने व केन्द्रीय सरकार की एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकलपना को आगे बढाते हुए नार्दन रेलवे की तरफ से पहली बार सिख धर्म के दो महत्वपूर्ण तख्त सचखंड श्री हुजूर साहिब नांदेड और श्री हरमंदिर जी साहिब पटना को जोड़ती हुई पहली बार पर्यटक ट्रेन चलाई जा रही है । भारत गौरव पर्यटक ट्रेन गुरु कृपा यात्रा 9 अप्रैल को 7 दिनों के लिए अमृतसर से रवाना होगी । बीदर का पवित्र श्री गुरु नानक झीरा साहिब गुरुद्वारा भी इस यात्रा में शामिल होगा । इस दौरान ट्रेन करीब 5100 किलोमीटर का सफर तय करेगी ।
 
अधिकारियों के अनुसार  इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के कुल 9 कोच , थर्ड एसी और सैकंड एसी के एक -एक कोच से 600 यात्री  यात्रा कर सकेगें । रेलवे की तरफ से प्रति व्यक्ति स्लीपर श्रेणी का किराया 14100 रुपए, एसी थर्ड क्लासा का किराया 24200  रुपए व एसी सेकंड क्लासा का किराया 32300 रुपए रखा गया है ।  पैटी कोच की सुविधा वालपी इस ट्रेन में यात्रियों को शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। रेल यात्रा के दौरान भोजन के अलावा होटलों में रूकने व बसों से घूमने की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ।  

 सुरक्षा को देखते हुए इसमें इंफोटेन्मेंट, सीसीटीवी कैमरा व सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है । बुकिंग के बाद अमृतसर, व्यास, जालंधर कैंट, लुधियाना, न्यू मोरिंडा, चंडीगढ, अंबाला, कुरुक्षेत्र व दिल्ली सफरदरजं रेलवे स्टेशन से यात्री सवार हो सकेंगे । यात्रा के लिए यात्री डेबिड व क्रेडिट कार्य से आसान किश्तों में इसका भुगतान कर सकेगें । यात्रा पूरी होने के बाद वापसी पर ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और यात्रियों को अन्य स्टेशनों पर शताब्दी एक्सप्रेस भेजा जाएगा । यात्री अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसीटी की वेवसाइट पर जानकारी ले सकते है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!