गढ़शंकर-आनंदपुर साहिब-नैना देवी रोड पर खर्च होंगे 25 करोड़

Edited By swetha,Updated: 20 Jun, 2019 08:59 AM

garhshankar anandpur sahib naina devi road will be spent on 25 crores

केंद्र सरकार द्वारा फंड देने से मना करने के उपरांत अब राज्य सरकार ने यात्रियों और श्रद्धालुओं को राहत प्रदान करने के लिए गढ़शंकर-आनंदपुर साहिब तथा नैना देवी रोड की मुरम्मत की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है। इन सड़कों की मुरम्मत के कार्य के लिए...

चंडीगढ़(रमनजीत): केंद्र सरकार द्वारा फंड देने से मना करने के उपरांत अब राज्य सरकार ने यात्रियों और श्रद्धालुओं को राहत प्रदान करने के लिए गढ़शंकर-आनंदपुर साहिब तथा नैना देवी रोड की मुरम्मत की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है। इन सड़कों की मुरम्मत के कार्य के लिए कुल 25 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।

लोक निर्माण मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले आनंदपुर साहिब लोकसभा हलके से पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने लोगों का विश्वास जीतने के अंतर्गत केंद्र के समकालीन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को बुलाया था। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की अपेक्षित प्रशासकीय मंजूरी लिए बिना जल्दी में नींव पत्थर रखवा लिया था। इस कारण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने आनंदपुर साहिब-गढ़शंकर तथा आनंदपुर साहिब-नैना देवी सड़कों की मुरम्मत के लिए फंड जारी करने से पैर पीछे खींच लिए थे।

इन सड़कों की खस्ता हालत न केवल स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है बल्कि श्रद्धालुओं के लिए भी सफर के दौरान सुरक्षा का खतरा बना रहता है। इन सड़कों पर 60 टन से भी अधिक भार से लदे टिप्पर गुजरते हैं जिस कारण सड़कों पर बड़े और गहरे गड्ढे पड़ गए हैं। ये सड़कें 2 ऐतिहासिक स्थानों श्री आनंदपुर साहिब और माता नैना देवी को एक साथ जोड़ती हैं इसलिए लोगों को तत्काल राहत देने के मद्देनजर राज्य सरकार ने अपने खर्च पर ही मुरम्मत का काम आरंभ कर दिया है जिसकी शुरूआत 21 जून को टैंडर जारी करके की जा रही है। ये टैंडर जुलाई में अलॉट हो जाएंगे और उसके बाद काम शुरू हो जाएगा। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!