Edited By Kalash,Updated: 16 Jan, 2025 11:51 AM
सीमावर्ती जिला गुरदासपुर के पुलिस स्टेशन बटाला के अंतर्गत आते थाना रंगड़ नंगल की सीमा में पुलिस के साथ हुए मुकाबले के दौरान एक गैंगस्टर के मारे जाने की खबर है।
गुरदासपुर (हरजिंदर गोराया): सीमावर्ती जिला गुरदासपुर के पुलिस स्टेशन बटाला के अंतर्गत आते थाना रंगड़ नंगल की सीमा में पुलिस के साथ हुए मुकाबले के दौरान एक गैंगस्टर के मारे जाने की खबर है। पुलिस पार्टी ने नाके के दौरान मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया तो उसने मोटरसाइकिल फैंक कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की।
पुलिस ने तुरंत उसका पीछा किया और गोलीबारी में आरोपी घायल हो गया। उसे उपचार के लिए बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर गिया गया है। ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया पर सुरक्षा कारणों के कारण पुलिस द्वारा उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
मारे गए गैंगस्टर की पहचान रणजीत सिंह उर्फ राणा पुत्र मलकीत सिंह निवासी गांव माड़ी कलां, जिला मजीठा, अमृतसर के रूप में हुई है। वह कई मामलों में वांछित बताया जा रहा है। सरपंच चुनाव के दौरान तरनतारन में एक सरपंच की हत्या के आरोप में उसके खिलाफ मामला दर्ज है जबकि हरिके के कमीशन एजेंट राम गोपाल की हत्या में शामिल होने के आरोप में भी उसके खिलाफ मामला दर्ज है। इसके साथ ही उसके खिलाफ जालंधर में भी मामला दर्ज होने की बात की जा रही है। रणजीत सिंह कुख्यात अपराधी प्रभ दासूवाल व बलविंदर डोनी बल और विदेश में रहने वाले गैंगस्टर मन घनश्यामपुरा का राईट हैंड हाथ माना जाता है। उसने इन गैंगस्टरों के निर्देश पर सक्रिय रूप से अपराध किए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here