कारोबारी पर तान दी पिस्तौल, पंजाब भाजपा के इस नेता पर FIR

Edited By Kamini,Updated: 05 Oct, 2023 03:42 PM

fir registered against bjp leader and son

महानगर में भाजपा नेता जगमोहन शर्मा, बेटे गौरव शर्मा सहित 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने का मामला सामने आया है।

लुधियाना : महानगर में भाजपा नेता जगमोहन शर्मा, बेटे गौरव शर्मा सहित 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने का मामला सामने आया है। मिली खबर के अनुसार फोकल प्वाइंट थाने में मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा कि बीजेपी नेता जगमोहन शर्मा पर एक कारोबारी के साथ मारपीट व उसके ऊपर पिस्तौल तानने का आरोप है। 

शिकायतकर्ता ने शिवम अग्रवाल ने बताया कि उनकी फोकल पॉइंट सी-10 में आत्मा राम मेला राम नाम की फैक्टरी है। गत दिन वह और उसका पिता प्रमोद कुमार दफ्तर में बैठे थे। इस दौरान आरोपी जगमोहन शर्मा उनके दफ्तर आया और 57 हजार के चेक संबंधी बातचीत करने लगा तो उन्होंने कहा कि फैक्टरी के वर्कर को चैक देकर भेजा है जो जल्द ही कैश लेकर आ रहा। इसी बीच जगमोहन को गुस्सा आ गया जिसके बाद उसने शिकायतकर्ता प्रमोद को थप्पड़ मार दिया और पिस्टल निकालकर उसके पिता पर तान दी। शिवम ने पुलिस को ये भी बताया कि अब आरोपी जगमोहन शर्मा का बेटा गौरव शर्मा जान से मारने की धमकियां दे रहा है।  

इतना ही नहीं जगमोहन के साथ आए अज्ञात व्यक्ति उसके पिता को जबरदस्ती घसीट कर बाहर ले गए, जिन्हें फैक्टरी के वर्करों की मदद से छुड़ाया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आई.पी.सी.  धारा 452, 323, 362, 511, 506, 148, 149 और आर्म्स एक्ट 54-59 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!