Edited By Vatika,Updated: 17 Feb, 2023 01:28 PM

झूठे हैं और मुझे माननीय कोर्ट पर भरोसा है कि उन्हें न्याय मिलेगा।
मोगाः पूर्व विधायक हरजोत कमल द्वारा दर्ज मानहानि के मामले में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा आज मोगा कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने इस केस की अगली तारीख 4 मार्च, 2023 को तय की है।
दरअसल हरपाल सिंह चीमा ने विधानसभा हलका मोगा के पूर्व विधायक डा. हरजोत कमल पर अढ़ाई साल पहले मोगा से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 105-बी के लिए पैसों को गबन करने का आरोप लगाए थे। इसके विरोध में हरजोत कमल ने हरपाल चीमा के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। वहीं पूर्व विधायक हरजोत कमल ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं और मुझे माननीय कोर्ट पर भरोसा है कि उन्हें न्याय मिलेगा।