Edited By Vatika,Updated: 09 Jun, 2021 05:36 PM

स्थानीय शहर के पिता पुत्र की कोरोना कारण मौत होने से एक परिवार पर कहर टूट पड़ा, जिसे लेकर सभी शहर में शोक की लहर है।
सुनाम उधम सिंह वाला: स्थानीय शहर के पिता पुत्र की कोरोना कारण मौत होने से एक परिवार पर कहर टूट पड़ा, जिसे लेकर सभी शहर में शोक की लहर है।
इस संबंधित जानकारी देते हुए वार्ड नंबर 8 के नगर कौंसलर हरपाल हांडा और पूर्व नगर कौसंलर विजयपाल गीतू ने बताया कि हरदीप सिंह हांडा जो कि मोटरसाईकल सेल परचेज का काम करते थे आज उनकी पटियाला के एक अस्पताल में कोरोना कारण मौत हो गई, जिनका आज अंतिम संस्कार किया गया जबकि उनके पिता प्रीतम सिंह हांडा के 5 दिन पहले ही कोरोना कारण मौत हुई थी, जिनका आज भोग था। पिता के भोग वाले दिन ही पुत्र की इस महामारी कारण जान चली गई। इस संबंधित एस.एम.ओ. डा संजय से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले प्रीतम सिंह जी की मौत कोरोना कारण ही हुई थी, जिन्हें पटियाला ले जाया जा रहा था और रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया और आज उनके पुत्र हरदीप की भी मौत हो गई।