Edited By Sunita sarangal,Updated: 22 Dec, 2020 02:44 PM

प्यार इस कदर इंसान को अंधा कर देता है कि वह रिश्तों की कदरों कीमतें भूल जाता है। इस तरह का ही मामला थाना......
जलालाबाद(निखंज, जतिंदर): प्यार इस कदर इंसान को अंधा कर देता है कि वह रिश्तों की कदरों कीमतें भूल जाता है। इस तरह का ही मामला थाना सदर जलालाबाद के अधीन पड़ते गांव हजारा राम सिंह वाला में देखने को मिला है जहां कि जीजा अपनी अविवाहित साली को लेकर 19 दिसम्बर को फरार हो गया। फरार हुए व्यक्ति की पत्नी सुनीता रानी वासी हजारा राम सिंह वाला ने थाना सदर जलालाबाद की पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि उसका विवाह 6 साल पहले तरसेम सिंह से हुआ था। उनके दो 2 बच्चे भी हैं।
शिकायतकर्त्ता ने बताया कि उसकी बहन व माता 19 दिसम्बर की शाम को खेत में थी तो उसका पति उसकी बहन को लेकर फरार हो गया। उन्होंने उन्हें काफी तलाश करने की कोशिश की लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला। इस संबंधी जब थाना सदर के प्रमुख दविंदर सिंह से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।