Edited By Vatika,Updated: 19 Dec, 2022 11:06 AM

, जिसमें बाप-बेटे का प्यार भरा अंदाज देखने को मिल रहा है।
पंजाब डेस्कः पंजाबी गायक निंजा पंजाबी इंडस्ट्री के टॉप गायकों में से एक है। इसी साल निंजा को वाहेगुरु जी ने बेटे की दात बख्शी। इन दिनों में वह अपने पुत्र के साथ समय बिता रहे है। निंजा अक्सर अपने बेटे निशान के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है।
हाल ही में निंजा ने बेटे के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें उनका बेटा निशान बेहद क्यूट नजर आ रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते निंजा ने बेहद प्यारा कैप्शन भी लिखा है।

निंजा ने लिखा, इस दुनिया में पिता को उसके बच्चे के प्यार से और कोई प्यार नहीं हो सकता। इसके साथ ही निंजा ने निशान के साथ एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें बाप-बेटे का प्यार भरा अंदाज देखने को मिल रहा है।
