Edited By Urmila,Updated: 01 Dec, 2024 02:16 PM
गुरदासपुर जिले के धारीवाल कस्बे से धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है।
गुरदासपुर: गुरदासपुर जिले के धारीवाल कस्बे से धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां ठगों ने एक परिवार को गुमराह कर हजारों रुपये के सोने के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए। धोखाधड़ी में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि ठगों के बारे में कोई सुराग मिल सके ।
घटना के संबंध में पारिवारिक सदस्य परमजीत कौर और उसकी लड़की शबनमजीत कौर ने बताया कि वे सभी घर में थे और उसके पिता हरदेव सिंह बीमार होने के कारण आंगन में लेटे हुए थे। तभी एक व्यक्ति उनके घर आया और उनकी मां से पूछा कि इस क्षेत्र में शिव मंदिर कहां है। उसकी मां ने कहा कि वह नहीं जानती, फिर वह चला गया। कुछ देर बाद एक महिला और एक पुरुष उनके घर आये और पूछने लगे कि बाबाजी क्या पूछ रहे हैं। तब उसकी मां ने कहा कि वह शिव मंदिर के बारे में पूछ रहा है। इसी बीच दोनों ने कहा कि वह बहुत पहुंचा हुआ बाबा है। उनके पास बहुत बड़ा ज्ञान है, बाबा तुम्हारे पति को ठीक कर देंगे।
बात करते-करते बाबा उसके पति को कमरे के अंदर ले गया और उसकी पत्नी से कहने लगा कि उसके पास जो भी गहने और पैसे हैं वह उसे दें वह उसे दोगुना कर देगा। अंधविश्वास के चलते उन्होंने गहने और पैसे ले जाकर बाबा को दे दिए और बाबा ने बड़ी चालाकी से उन सारे पैसे और गहनों को एक पोटली में रख लिया और बड़ी चालाकी से उस पोटली को बदल दिया जिसके बाद बाबा ने उन्हें पोटली उन्हें थमाई और इन्हें घर के मंदिर में रखने को कहा। इसी बीच उसकी मां गठरी लेकर अंदर चली गई और महिला व बाबा के साथ आया व्यक्ति घर से बाहर चले गए।
इसी बीच जब परमजीत की बेटी ने पोटली को देखा तो उसने कहा कि जो पोटली उन्होंने बाबा को दी थी वह इससे काफी बड़ी थी लेकिन बाबा ने उसे दी है वह काफी छोटी है। फिर जब उन्होंने देखा तो वह पोटली खाली थी और जब कमरे से बाहर आकर देखा तो सभी लोग वहां से भाग गये थे। फिर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here