Edited By Urmila,Updated: 29 Sep, 2024 08:57 AM
राज्य में पंचायती चुनावों का बिगुल बज चुका हैं, जिसके चलते सरकारी विभाग सक्रिय हो चुके हैं ताकि चुनावों को निष्पष ढंग से संपन्न करवाया जा सके।
जालंधर : राज्य में पंचायती चुनावों का बिगुल बज चुका हैं, जिसके चलते सरकारी विभाग सक्रिय हो चुके हैं ताकि चुनावों को निष्पष ढंग से संपन्न करवाया जा सके। इसी क्रम में एक्साइज विभाग द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई में शराब बनाने वाली चालू भट्ठियां, 25 हजार लीटर देसी शराब, 430 बोतलें व शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले सामान बड़ी तादाद में जब्त किया।
विभागीय अधिकारियों को सूचना मिली की चुनावों के मद्देनजर सतलुज किनारे के इलाकों में देसी शराब बनाने का काम जोरों पर चल रहा है। तस्करों के नापाक इरादों के खिलाफ एक्साइज विभाग द्वारा आज छापेमारी की योजना बनाई गई। डिप्टी कमिश्नर एक्साइज एस.के गर्ग की हिदायतों पर असिस्टैंट कमिश्नर नवजीत सिंह द्वारा छापेमारी टीमों की अगुवाई की गई। जालंधर से निकलते 4-5 टीमों का गठन किया गया और विभिन्न इलाकों में एकसाथ छापेमारी करवाई गई। दूर से टीमों को आता देखकर शराब तस्कर मौका छोड़कर पानी के रास्ते से भाग खड़े हुए।
अधिकारियों ने बताया कि सतलुज किनारे के 35 किलोमीटर के इलाकों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है व शराब बनाने की चालू भट्ठी सहित 25520 लीटर अवैध शराब, 430 बोतले, शराब से भरे लोहे के 10 ड्रम, एल्यूमीनियम के बर्तन सहित विभिन्न सामान को जब्त किया। पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे सहयोगी स्टाफ ने चिन्हित किए गए 10 इलाकों में दबिश देकर 4-5 घंटे तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन तस्कर हाथ नहीं लग पाए।
अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई में विभागीय टीम ने सतलुज किनारे के गावं भौड़े, संगोवाल, डगाडा, माओ साहिब, वेहरां, कैमवाला, बूटे दिया छन्ना, रामपुर, बाऊपुर आदि इलाकों में अभियान चलाया। रिकवरी के मुताबिक शराब के 42 प्लास्टिक वाली तिरपाल के मोटे बैग्स बरामद किए हैं जिसमें प्रत्येक बैग में 600 लीटर शराब थी जोकि 25200 लीटर शराब बनती है। बरामद किए गए लोहे के ड्रमों में प्रत्येक ड्रम में 40 लीटर लाहन रखी गई थी जोकि 320 लीटर बनती है, इस तरह से कुल 25520 लीटर शराब बरामद हुई है। बरामद हुए एल्युमीनियम के 4 बड़े बर्तनों में करीब 80 बोतल शराब रखी थी। बरामद हुई रबर की 2 ट्यूब में 350 बोतल शराब छिपाकर रखी गई थी जोकि कुल 430 बोतलें बनती हैं। बरामद शराब को नष्ट करवा दिया गया है।
छिपा कर रखे इन बैग्स के अलावा शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले ड्रम, ट्यूब्स सहित अन्य सामान को जब्त किया है। उक्त शराब सतलुज के पानी में कई फुट नीचे बांस के साथ बांध कर रखी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि यह शराब तिरपाल व बांस के साथ बंधी हुई थी। सहयोगी स्टाफ को पानी में उतार कर जब जांच करवाई गई। वहीं, आसपास के एरिया में जमीन में दबी शराब की बोतलें निकाली गई हैं। टीमों के एक्साइज ऑफिसर (ई.ओ.) सुनील गुप्ता, सरवर्ण सिंह, जसपाल सिंह, अनिल कुमार, इस्पैक्टर साहिल रंगा आदि शामिल रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here