किसान आंदोलन के कारण आज 12 बजे से नहीं चलेंगी ट्रेनें

Edited By Sunita sarangal,Updated: 18 Feb, 2021 10:52 AM

due to farmer agitation trains will not run till 12 noon today

फिरोजपुर रेल मंडल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर किसान भाईयों द्वारा 18 फरवरी  को....

जैतो(रघुनंदन पराशर): फिरोजपुर रेल मंडल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर किसान भाईयों द्वारा 18 फरवरी  को रेल रोको आन्दोलन किया जाएगा। उन्होंने ऐलान किया है कि वे दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक रेलवे ट्रैक पर बैठेंगे। अत: इस दौरान ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। इस बैठक में रेल एवं यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया कि फिरोजपुर मंडल से चलने वाली स्पेशल यात्री गाड़ियों को देरी से चलाया जाएगा तथा यात्री गाड़ियों को महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रोक दिया जाएगा जिससे कि उन्हें कम से कम असुविधा हो। 

मंडल रेल प्रबंधक ने पूर्व में किसान भाईयों/संगठनों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन का धन्यवाद करते हुए कहा कि वर्तमान में किसान संगठन सिर्फ जंडियाला गुरु में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कारण अमृतसर से संचालित होने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द, कुछ को आंशिक रूप से रद्द करके तथा कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा हैं। उन्होंने जंडियाला गुरु में ट्रैक पर बैठे हुए किसान संगठन से अपील की है कि वे रेल ट्रैक को पूर्णत: खाली कर दें ताकि अमृतसर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को सुगमतापूर्वक संचालित किया जा सके।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!