एन.जी.टी. की बैठकों के बावजूद शहर में कूड़ा जलाने का क्रम नहीं रुका

Edited By Sunita sarangal,Updated: 08 Dec, 2019 12:29 PM

despite ngt meetings order of burning garbage not stop

नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन.जी.टी.) की ओर से गत दिवस हुई बैठकों में साफ कहा गया था कि शहर के अनेक स्थानों पर बने कूड़े के डम्प खत्म करने के लिए नगर निगम खास प्रयत्न करे

जालंधर(स.ह.): नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन.जी.टी.) की ओर से गत दिवस हुई बैठकों में साफ कहा गया था कि शहर के अनेक स्थानों पर बने कूड़े के डम्प खत्म करने के लिए नगर निगम खास प्रयत्न करे और शहर में कूड़ा-कर्कट जलाने के मामले में रोक लगे, परंतु कूड़े को जलाने का क्रम रुक नहीं रहा है। 
PunjabKesari, Despite NGT meetings order of burning garbage not stop
एक तो सर्दियों के कारण वैसे ही धुंध वाला मौसम बना रहता है, ऊपर से हाईवे के आस-पास कूड़ा-कर्कट जलाया जा रहा है जिसके धुएं से विजिबिलिटी कम हो जाती है। वहीं आज भी फोकल प्वाइंट व खालसा कालेज के फ्लाईओवर के पास जाकर लोगों ने कूड़े और सूखी झाड़ियों को आग लगाई हुई थी, जिसके चलते इलाके में इतना धुआं फैला कि विजिबिलिटी कम हो गई। इलाकावासियों ने बताया कि फोकल प्वाइंट में ही प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का कार्यालय है, लेकिन इसके बावजूद यहां रोजाना कूड़ा जलाया जाता है।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!