Edited By Vatika,Updated: 17 Mar, 2022 03:07 PM

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम 4 बजे पंजाब को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते है।
चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम 4 बजे पंजाब को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते है। पार्टी सूत्रों के अनुसार केजरीवाल डिजीटल प्रैस कांफ्रैंस के जरिए पंजाब के मसलों पर बात करेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया ट्वीटर के जरिए कहा,"पंजाब की जनता के हित में आज एक बहुत बड़ा फ़ैसला लिया जाएगा। पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा...कुछ ही देर में ऐलान करूंगा...।
बता दें कि भगवंत मान ने बुधवार को खटकड़कलां में पंजाब के 28वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में ‘आप’ के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, विधायक और पंजाब मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह, विधायक और पंजाब मामलों के सह-प्रभारी राघव चड्ढा के अलावा मुख्य मंच के दूसरी ओर स्थित मंच पर ‘आप’ के कई नवनिर्वाचित विधायक, वरिष्ठ नेता, पंजाब के पार्टी कार्यकत्र्ता और वालंटियर उपस्थित थे।