Edited By Sunita sarangal,Updated: 22 Oct, 2021 03:11 PM

मनसा जिला के झुनीर कस्बे में हुए हादसे में दर्शन सिंह नाम का युवक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए डीएमसी ले जाया गया....
मानसा (अमरजीत चहल) : मनसा जिला के झुनीर कस्बे में हुए हादसे में दर्शन सिंह नाम का युवक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए डीएमसी ले जाया गया। जब उसे लुधियाना ले जाया जा रहा था, तब झुनीर थाने के पुलिसकर्मियों ने नाके पर एंबुलेंस को रोका और उसकी चाबी निकालकर मरीज को परेशान किया।
मरीज की हालत नाजुक होने की वजह से उसे लुधियाना ले जाते समय उसकी मौत हो गई। गुस्से में आए रिश्तेदारों ने लाश को सड़क पर रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज किया जाए।
उधर, थाना झुनीर के इंचार्ज ने बताया कि पीड़ित परिवार ने उसके पास आवेदन दिया है, जिस पर कुछ कर्मचारियों पर दोष लगाए है, इसलिए वे मामले की जांच कर रहे हैं। इसमें जो भी कोई दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here