Edited By Vatika,Updated: 11 Mar, 2023 10:02 AM

तभी उनका ध्यान सड़क पर पड़े कूड़े के ढेर पर एक नवजात बच्ची पर पड़ा, जो कपड़े में लिपटी हुई थी।
राहों: मोहल्ला खोसला में एक कलयुगी मां द्वारा नवजात बच्चे को कूड़े के ढेर पर फेंकने की खबर सामने आई है। थाना राहो के एस.एच.ओ. राजीव शर्मा ने बताया कि नगर कौंसिल के उपाध्यक्ष महिंद्र पाल ने राहों थाने में बयान दर्ज कराया कि वह सुबह 7.15 बजे अपने घर से पीर के दरबार की ओर जा रहे थे, तभी उनका ध्यान सड़क पर पड़े कूड़े के ढेर पर एक नवजात बच्ची पर पड़ा, जो कपड़े में लिपटी हुई थी।
उन्होंने इसकी सूचना थाने में दी। सूचना मिलते ही ए.एस.आई. रछपाल सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने लोगों की मौजूदगी में बच्चे को देखा और बच्चे की मौत हो चुकी थी। बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवांशहर के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है । वहीं पुलिस का कहना है कि जांच जारी है।