Edited By Vatika,Updated: 25 Nov, 2020 10:49 AM

कोरोना वायरस के कहर से सरकारी स्कूलों के अध्यापक भी नहीं बच पा रहे, अब सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चीते कला कि एक कंप्यूटर टीचर पॉजिटिव पाई गई है।
अमृतसर(दलजीत): कोरोना वायरस के कहर से सरकारी स्कूलों के अध्यापक भी नहीं बच पा रहे, अब सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चीते कला कि एक कंप्यूटर टीचर पॉजिटिव पाई गई है। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल को 5 दिन के लिए बंद कर दिया गया है व सभी अध्यापकों तथा विद्यार्थियों के कोरोना टैस्ट करवाने के निर्देश दे दिए हैं। इसके अलावा मंगलवार को 59 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। हालांकि किसी की मृत्यु नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के मामले सरकारी स्कूलों में बढ़ते जा रहे हैं। अध्यापक वर्ग पॉजिटिव पाया जा रहा है, अध्यापक संगठन स्कूल लगाए जाने का विरोध भी कर रही हैं और मंगलवार को कम्युनिटी से 41 मरीज मिले हैं, जबकि कांट्रेक्ट से 18 रिपोर्ट हुए हैं। अब अमृतसर में कुल संक्रमितों की संख्या 12,746 हो चुकी है। इनमें से 11679 स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 589 एक्टिव केस हैं। दुर्भाग्यवश पिछले 8 माह में कोरोना संक्रमित कुल 589 लोगों की मौत हुई। सिविल सर्जन डा. रविंद्र सिंह सेठी ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। लोगों को सोशल डिस्टैसिंग का ध्यान रखना चाहिए तथा मानस हर हालत में लगाना चाहिए। सरकारी अस्पतालों में कोरोना को लेकर तैयारियां की जा चुकी है। लोगों को भीड़ वाली स्थान पर जाने से गुरेज करना चाहिए व सेहत विभाग के निर्देशों की पालना करनी चाहिए, कोरोना के बचाव में ही सभी का बचाव है।