Edited By Vatika,Updated: 09 Jan, 2021 02:52 PM

किसानों के आंदोलन को लेकर कांग्रेस देश भर में 15 जनवरी को प्रदर्शन करेगी।
जालंधरः किसानों के आंदोलन को लेकर कांग्रेस देश भर में 15 जनवरी को प्रदर्शन करेगी। सूत्रों से खबर मिली है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ शुक्रवार को पंजाब के कुछ कांग्रेसी नेताओं ने बैठक की थी, जिसमें 15 जनवरी को लेकर कांग्रेस ने रणनीति बनाई है।
गौरतलब है कि उक्त बैठक में पंजाब से गुरजीत सिंह औजला, रवनीत बिट्टू, जसबीर गिल सहित कुछ और सांसद भी मौजूद थे। यह सभी कांग्रेसी सांसद पिछले एक महीने से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे है। सूत्रों से पता चला है कि 8वीं बैठक में कोई निष्कर्ष न निकलने पर कांग्रेस अब इस मसले को हाथ से नहीं जाने देना चाहती। इसे कैश करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। बता दें कि किसानों तथा सरकार के बीच भी 9वें दौर की बैठक भी 15 जनवरी को होगी लेकिन इससे पहले अदालत में किसानों से संबंधित केस की सुनवाई भी होनी है। इसी दिन शिरोमणि अकाली दल बादल दिल्ली में गैर भाजपा क्षेत्रिय पार्टियों की रैली रखी है।