Edited By Vatika,Updated: 08 Feb, 2021 12:54 PM

लंबे समय से पार्टी गतिविधियों से दूर रहने के बाद पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिद्धू आज पार्टी हाईकमान से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंचे है।
नई दिल्लीः लंबे समय से पार्टी गतिविधियों से दूर रहने के बाद पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिद्धू आज पार्टी हाईकमान से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंचे है। सोमवार को 10 जनपथ पर नवजोत सिद्धू के साथ पंजाब प्रभारी हरिश रावत भी नजर आए। सूत्रों अनुसार वह आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे पंजाब और किसानों के मसले पर चर्चा कर सकते है।
बता दें कि कृषि बिलों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन का नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पहले दिन से समर्थन किया जा रहा है, जिसके तहत वह लगभग रोजाना ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।