Edited By Vatika,Updated: 25 Oct, 2019 12:50 PM

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि दाखा उपचुनाव में सत्ताधारी पार्टी को मिली हार 2 साल बाद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की होने वाली शर्मनाक हार की तरफ इशारा करती है।
चंडीगढ़(अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि दाखा उपचुनाव में सत्ताधारी पार्टी को मिली हार 2 साल बाद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की होने वाली शर्मनाक हार की तरफ इशारा करती है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र तथा कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकारी मशीनरी, पैसे तथा बाहुबल का अनंत दुरुपयोग भी दाखा के लोगों को डरा नहीं सका तथा उन्होंने इस क्षेत्र से अकाली-भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत सिंह अयाली को शानदार ढंग से जिताकर कांग्रेस को कड़ा सबक सिखाया है। उन्होंने कहा कि जलालाबाद में अकाली-भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ अमरेंद्र तथा उसकी सारी पार्टी ने सरकारी मशीनरी तथा पैसे समेत अपने सभी संसाधन लगा दिए थे।