Edited By Vatika,Updated: 20 Apr, 2022 09:36 AM

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने विद्यार्थियों के
जालंधर(धवन): पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को बढ़ती फीसों तथा वर्दी व किताबों की खरीद के लिए प्राइवेट स्कूलों के दबाव से राहत देने के उद्देश्य से अगले एक सप्ताह के दौरान राज्य में 720 प्राइवेट स्कूलों की चैकिंग करने का कार्यक्रम बनाया गया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान स्पष्ट शब्दों में कह चुके हैं कि कोई भी प्राइवेट स्कूल बच्चों के अभिभावकों पर पुस्तकों की किसी विशेष दुकान या वर्दी की किसी विशेष दुकान से खरीदारी करने के लिए दबाव नहीं डालेगा। इसके लिए सरकार ने 15 जांच टीमों का गठन कर दिया है। मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं कि अगर किसी स्कूल में कमी पाई गई तो सख्त एक्शन लिया जाए। कमी पाए जाने पर सरकार द्वारा स्कूलों की मान्यता भी रद्द की जा सकती है। सरकार ने 2 वर्षों तक स्कूल की वर्दी न बदलने का भी निर्णय लिया हुआ है, इसी तरह से चालू वित्तीय वर्ष में फीसों में कोई भी बढ़ौतरी न करने का निर्णय भी सरकार ले चुकी है। सरकार के इस फैसले से बच्चों के अभिभावकों को संतुष्टि हुई है, परन्तु दूसरी ओर प्राइवेट स्कूल संचालक इससे रुष्ट बताए जाते हैं।