Edited By Vatika,Updated: 26 Nov, 2024 04:21 PM
चंडीगढ़ में सेक्टर-26 स्थित क्लब के पास हुए 2 बड़े धमाकों के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है।
चंडीगढ़: चंडीगढ़ में सेक्टर-26 स्थित क्लब के पास हुए 2 बड़े धमाकों के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। इन धमाकों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के गोल्डी बराड़ ने ली है। गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए इन धमाकों की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में लिखा," हमने रैपर बादशाह और अन्य क्लबों से प्रोटेक्शन मनी मांगी थी लेकिन शायद वे हमारी बात नहीं सुन रहे थे, इसलिए हमने ऐसा किया।"
चंडीगढ़ पुलिस हुई सतर्क
बताया जा रहा है कि इन धमाकों के बाद चंडीगढ़ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। चंडीगढ़, पंजाब पुलिस और खुफिया सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं और इन धमाकों की गहनता से जांच चल रही है।
तड़के सुबह हुए 2 धमाके
मंगलवार सुबह तड़के सेक्टर-26 स्थित नाइट क्लब के बाहर 2 बड़े धमाके हुए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 2 अज्ञात बाइक सवारों ने देसी बम से ये धमाके किए, लेकिन गनीमत यह रही कि धमाकों के दौरान किसी तरह की जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।