Edited By Kalash,Updated: 22 Feb, 2024 11:50 AM
मंगलवार देर रात शहर के भीतरी इलाके सुभानी बिल्डिंग चौक में गैंगवार के चलते सरेआम गुंडागर्दी का नंगा नाच चलता रहा
लुधियाना : मंगलवार देर रात शहर के भीतरी इलाके सुभानी बिल्डिंग चौक में गैंगवार के चलते सरेआम गुंडागर्दी का नंगा नाच चलता रहा। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जहां पहले एक-दूसरे पर बोतलों से प्रहार किया, वहीं बाद में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।
इस दौरान शुभम मोटा व उसका साथी नदीम फायरिंग गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए डी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि शुभम की पीठ व नदीम की जांघ पर गोली लगी है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है जबकि उनका साथी सौरव कपूर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि दूसरी तरफ से अंकुर के सिर पर गहरी चोट लगी है जिसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से इलाज के बाद भाग निकला।
उक्त गैंगवार की सूचना पुलिस को बुधवार को सुबह लगी तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। इस पर मौके पर ए.डी.सी.पी.-1, ए.सी.पी. सैट्रल, इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गैंगवार के चलते इलाके के कई सी.सी.टी.वी. कैमरे भी तोड़ दिए गए ताकि कोई रिकार्डिंग न हो सके लेकिन फिर भी पुलिस के हाथ सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज लगी है, जिसमें दोनों गैग के लोग एक-दूसरे पर फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे है जिसके आधार पर ही पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई शुरू की है। फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों गैंगवार के 2 दर्जन से अधिक लोगों की लिस्ट तैयार की गई है। शुभम मोटा कुछ समय पहले ही जेल से छूट कर आया था।
यह भी पढ़ें : एक बार फिर विवादों में जालंधर का शोरूम मालिक, पढ़ें क्या है पूरी खबर
हदबंदी में उलझी रही पुलिस, 4 थानों की बनी टीमें
सुबह जैसे ही पुलिस को गैंगवार का पता चला तो पहले थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच करनी शुरू कर दी लेकिन बाद में पुलिस को पता चला कि उक्त इलाका थाना कोतवाली के अधीन आता है तो उन्होंने कोतवाली की पुलिस को मौके पर बुलाया। इस पर थाना कोतवाली की पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगालने के अलावा इलाके में इंक्वायरी करनी शुरू की लेकिन देर रात हुई वारदात के कारण पुलिस को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। पता चलने के बाद पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। मामले पर उच्चाधिकारी खुद नजर रखे हुए हैं और फील्ड में रेड कर रहे अधिकारियों से पल-पल की खबर ले रहे है । एसीपी सैट्रल ने बताया कि मामले को लेकर इंवेस्टीगेशन की जा रही है, फिलहाल मामला दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की पहचान की जा रही है। अधिकारियों की तरफ से 4 थानों की टीम बनाई है जो कि मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है ।
यह भी पढ़ें : पर्यटकों को लगा बड़ा झटका, Holi के चलते हवाई किराए में भारी उछाल
पैसे के लेन-देन के चलते हुआ झगड़ा
बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पर ट्रांसपोर्ट का काम करने वाला फील्डगंज का रहने वाला एक युवक कुछ समय पहले क्रिकेट मैचों पर सट्टा के चलते लाखों रुपए हार गया था। बताया जा रहा है कि वह खुद भी बुक का काम करता है। उसने अकाल मार्कीट के बाहर स्थित निगर मंडी के एक गारमैंट हाऊस के मालिक को पैसे देने थे। इस मामले को लेकर एक अन्य ट्रांसपोर्टर ने भी लाखों रुपए देने की गारंटी दी थी लेकिन फील्डगंज निवासी युवक पैसे नहीं दे रहा था तो गारमैंट हाऊस के मालिक ने शुभम को आगे कर दिया जिस पर शुभम ने फील्डगंज वाले युवक को पैसे देने के लिए कहा। इसी बात को लेकर उनकी आपस में रंजिश शुरू हो गई।
मंगलवार की रात युवक ने शुभम को व्हाट्सएप पर मैसेज डालने शुरू कर दिए जिस पर उनकी बहस हो गई। युवक अंकुर ग्रुप के दर्जन के करीब युवकों को लेकर सुभानी बिल्डिंग चौक में पहुंच गया जिनमें सब्जी मंडी के 2 प्रमुख लोग भी शामिल थे। दूसरी तरफ शुभम अपने दर्जनों साथियों समेत मौके पर आ गया। इस दौरान दोनों ग्रुपों की आपस में बहस शुरू हो गई और शुभम के साथी अधिक होने के कारण उन्होंने बोतलें चलानी शुरू कर दी तो अंकुर पक्ष बचाव के लिए नए मोहल्ले की तरफ भाग गया। इस दौरान वहां पर दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी जो कि करीब 1 घंटे तक चलती रही। जैसे ही शुभम को गोली लगी तो दोनों गुटों के लोग मौके से भाग निकले ।
यह भी पढ़ें : पंजाब में गैंगवार की CCTV आई सामने, इस बात को लेकर चली थी गोलियां
सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालकर हिरासत में लिए लोग
मिली जानकारी के अनुसार वारदात वाले इलाके में सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाल कर पुलिस सबूत जुटाने में लगी है। वारदात के दौरान वहां से निकलने वाली कारों के नंबर नोट कर उनके मालिकों से भी पूछताछ करने के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया जा रहा है जबकि पुलिस ने कुछ लोगों को देर रात पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस ने एक युवक के घर रेड कर उसके परिवार के लोगों के मोबाइल जब्त कर लिए, जब कि परिवार के लोगों का कहना है कि उनका लड़का वारदात के दौरान किसी समारोह में गया था, वहां की फुटेज भी उनके पास है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here