Edited By Urmila,Updated: 28 Jun, 2022 12:36 PM

डेराबस्सी हैबतपुर रोड पर पुलिस मुलाजिमों द्वारा चलाई गई गोली मामले में चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान थाना इंचार्ज बलविंदर सिंह पर गंभीर...
डेरा बस्सीः डेराबस्सी हैबतपुर रोड पर पुलिस मुलाजिमों द्वारा चलाई गई गोली मामले में चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान थाना इंचार्ज बलविंदर सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं जिसके चलते नौजवान पर गोली मारने वाले थाना इंचार्ज के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है और उसे मुअत्तिल कर दिया गया है। इस मामले में 3 पुलिस मुलाजिमों पर विभागीय कार्रवाई की गई है। जानकारी अनुसार इस मामले को लेकर सिट बनाई गई। सिट की ओर से जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
जानें क्या था पूरा मामला
ये पूरा मामला रात करीब 9:30 बजे का है। तरनतारन निवासी अक्षय के मुताबिक वह अपनी पत्नी पूजा और साली दिव्या के साथ आइसक्रीम खा रहा था। इसी बीच पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी आई, जिसमें 3 लोग थे। थाना इंचार्ज बलविंदर सिंह ने आकर उसके बैग की तलाशी देने को कहा। पत्नी पूजा ने विरोध किया तो पुलिस ने बदसलूकी करते हुए उसे सड़क पर गिरा दिया। इस दौरान उनके परिजन विरोध करने लगे तो एसआई ने गोली चला दी, जो हितेश नाम के युवक की जांघ में लगी। हितेश के अलावा उसकी बहन व पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। हालांकि बलविदर सिंह ने अपने बचाव में बयान दिया है कि उसने सेल्फ डिफेंस में फायरिग की। उधर, सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुई, उसमें दिखाई दे रहा है कि न तो बलविदर सिंह ने अपने बचाव से पहले कोई हवाई फायर किया और न ही उस पर हमला करने वालों के हाथ में ऐसा कोई हथियार था, जिससे उसकी जान को खतरा हो और गोली चलानी पड़े।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here