सावधान! OLX पर फर्नीचर बेच रहे है तो पहले पढ़ें यह ख़बर

Edited By Tania pathak,Updated: 18 Jan, 2021 01:29 PM

careful if you are selling furniture on olx read this news first

ओलैक्‍स पर फर्नीचर बेचने की ऐड डालनी एक महिला को इस कदर महंगी पड़ गई कि

लुधियाना: ओलैक्‍स पर फर्नीचर बेचने की ऐड डालनी एक महिला को इस कदर महंगी पड़ गई कि साइबर अपराधियों ने बड़े ही शातिराना ढंग से उसके बैंक खाते से हजारों की नकदी अपने अलग-अलग खातों में ट्रांसफर ली और वह हाथ मलती रह गई। पुलिस ने मोबाइल व बैंक खातों की डिटेल के आधार पर राजस्‍थान के विष्णु कुमार, असम के अनोवार हुसैन, अशोनी संगमा व झारखंड के टी. कृष्‍णा नायडू के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

बताया जाता है कि नूरवाला रोड के सरताज नगर के संजीव कुमार की पत्‍नी अंजली वधवा ने औलेक्‍स साइट पर सोफा बेचने की एड डाल थी। इसको खरीदने के लिए 25 अक्‍तूबर 2020 को उसे एक काल आया। काल करने वाले ने खुद को मोबाइल की एप फोन-पे का कर्मचारी बताते हुए अंजली का अपना मोबाइल नंबर फोन-पे की आवार्ड स्‍कीम में रजिस्ट्री करने का कहा। अंजली उसके झांसे में आ गई और उसके कहे अनुसार करती रही, लेकिन हर बार उसके खाते में पैसे आने की बजाए निकलते गए। उसने 7 बार ऐसा किया, जिससे वह 46405 रुपए की रकम से हाथ धो बैठी। आरोपी ने इस ठगी को अंजाम देने के लिए फोन-पे पर 3 अलग-अगल आई.डी. का इस्‍तेमाल किया। इस दौरान आरोपी ने अंजली से मोबाइल पर चैट भी की। जो उसने फोन-पे की ट्रांसजैक्‍शन, बैंक स्‍टेटमैंट व रिकार्डिड वायस कालस के साथ सबूत के तौर पुलिस को दी है। बस्‍ती जोधेवाल पुलिस का कहना है‍कि आगे की कार्र्वाई अमल में लाई जा रही है।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!