Edited By Tania pathak,Updated: 17 Jul, 2021 02:11 PM

लंबे समय से जारी पंजाब कांग्रेस का कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर रोजाना कोई न कोई मीटिंग या बैठके जारी है। अब ऐसे में आज नाराज चले रहे मुख्यमंत्री कैप्टेन...
चंडीगढ़: लंबे समय से जारी पंजाब कांग्रेस का कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर रोजाना कोई न कोई मीटिंग या बैठके जारी है। अब ऐसे में आज नाराज चले रहे मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह को मनाने के लिए आज हरीश रावत भी मिलने पहुंचे थे।
इस मीटिंग के बाद अब पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। कैप्टेन ने कहा कि उन्हें हाईकमान का हर फैसला मंजूर होगा। उन्होने आगे कहा कि उन्होंने इस मीटिंग में कुछ अहम मुद्दे उनके सामने रखे थे, ऐसे में उन्होंने ये मुद्दे कांग्रेस अध्यक्ष तक पहुंचाने का भरोसा दिया है। इस बारे में हरीश रावत ने भी बड़ा बयान दिया कि कैप्टेन को कांग्रेस हाईकमान का हर फैसला मंजूर है।