Edited By Vatika,Updated: 24 Mar, 2022 04:35 PM

बिजली और लोक निर्माण विभाग के मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने जिले में पहुंचे कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ. श्री
अमृतसर: बिजली और लोक निर्माण विभाग के मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने जिले में पहुंचे कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ. श्री दरबार साहिब और भगवान वाल्मीकि तीर्थ में नतमस्तक हुए । इसके बाद उन्होंने ज़िला अधिकारियों के साथ की पहली मीटिंग में स्पष्ट किया कि सरकार किसी भी दफ़्तर में भ्रष्टाचार बर्दाशत नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि सरदार भगत सिंह जी के शहीदी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने पंजाब से भ्रष्टाचार को ख़त्म करने की शुरूआत व्हाट्सएप नंबर शुरू करके कर दी है, जिसको अंजाम तक पहुंचाना हम सभी का फ़र्ज़ है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वह किसी भी तरह के भ्रष्टाचार की शिकायत फ़ोन नंबर 9501 -200 -200 पर दे, जिससे राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त किया जा सके।