Edited By Vaneet,Updated: 05 Jun, 2020 04:10 PM

कोदर के गांव टाहली में बीती रात रिश्तों को तार-तार कर देने का मामला सामने आया है। एक भाई ने दूसरी भाई की तेजधा...
नकोदर(पाली): नकोदर के गांव टाहली में बीती रात रिश्तों को तार-तार कर देने का मामला सामने आया है। एक भाई ने दूसरी भाई की तेजधार हथियार के साथ हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते तुरंत डी.एस.पी. नकोदर नवनीत सिंह माहल, सदर थाना प्रमुख सिकन्दर सिंह समेत पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचे और खून के साथ लथपथ लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज कर जांच शुरू की। मृतक की पहचान गायबा उर्फ गेबा (42) पुत्र नागर सिंह निवासी गांव आधी (नकोदर) के तौर पर हुई।
थाना प्रमुख सिकन्दर सिंह ने बताया मृतक के भाई की तरफ से बीती रात तेजधार हथियार के साथ कत्ल कर दिए जाने की सूचना मिली है। वह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और खून के साथ लथपथ लाश पड़ी थी। थाना प्रमुख ने बताया कि वारदात उपरांत दोषी मौके से फरार हो गया था। जिसको काबू करने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।