Edited By Vatika,Updated: 08 Sep, 2023 03:26 PM

वहीं पूछताछ में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
पंजाब डेस्कः पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के करीबी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर को भारत-नेपाल बार्डर से पकड़ा गया है, जिसे आज शाम तक टीम द्वारा पंजाब लाया जाएगाा।
यह भी पता चला है कि पकड़ा गया गैंगस्टर रिंदा का खास एसोसिएट है, जिससे भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए है। बता दें कि कुछ दिन पहले जीरकपुर में गोलियां बरसाई गई थी, इसी मामले के तहत गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पूछताछ में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।