नेत्रहीन बेटी ने परिवार का नाम किया रोशन, 12वीं में 97 प्रतिशत अंक लेकर किया टॉप

Edited By Tania pathak,Updated: 13 Jul, 2020 06:44 PM

blind daughter of family tops 97 percent

उसके दादा अमरीक सिंह जो कि उसको पढ़ने के लिए प्रोत्साहन देने साथ-साथ उसे गाँव से चंडीगढ़ स्कूल छोड़ने के लिए जाते हैं। वह उनके सपने पूरे करेगी...

खरड़ (अमरदीप सिंह सैनी): नज़दीकी गाँव पत्तों की बचपन से नेत्रहीन होनहार छात्रा हरलीन कौर बेटी सरबजीत कौर /मनजीत सिंह आज सीबीएसई 12वीं कक्षा के आए नतीजों में इंस्टीट्यूट फॉर की बलायंड सैक्टर -26, चंडीगढ़ स्कूल में से 97 प्रतिशत अंक लेकर टापर रही। लोगों की तरफ से परिवारिक सदस्यों को बधाई देने के लिए घर में हजूम उमड़ रहा है। बातचीत करते छात्रा हरलीन कौर ने कहा कि वह जज बनना चाहती है। उसने कहा कि उसके दादा अमरीक सिंह जो कि उसको पढ़ने के लिए प्रोत्साहन देने साथ-साथ उसे गाँव से चंडीगढ़ स्कूल छोड़ने के लिए जाते हैं। वह उनके सपने पूरे करेगी। 

PunjabKesari

छात्रा के चाचा शिरोमणी अकाली दल सर्कल प्रधान हरमिन्दर सिंह ने कहा है कि वह अपनी भतीजी के सपने पूरे कराने के लिए उसको उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करेंगे। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!