Edited By Urmila,Updated: 04 Aug, 2024 11:51 AM
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पैक्टर दविंदर सिंह के बयानों के आधार पर थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 125, 287 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है
लुधियाना : खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ईस्ट सर्कल की कंट्रोलर मैडम शिफाली चोपड़ा के निर्देशों पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पैक्टर दविंदर सिंह और प्रदीप कपूर की टीम द्वारा चीमा चौक नजदीक पड़ते गणेश नगर की गली नंबर 4 में घरेलू गैस की कालाबाजारी करने के आरोपों में गुलाम अली को रंगे हाथों दबोच लिया गया। मौके पर 14.2 किलोग्राम वाले 2 घरेलू गैस सिलैंडर, तौल कांटा, लोहे के बांट, ‘गैस की पलटी मारने वाले यंत्र’ और एक देसी गैस सिलैंडर बरामद किया गया है।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पैक्टर दविंदर सिंह के बयानों के आधार पर थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 125, 287 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इंस्पैक्टर दविंदर सिंह ने बताया कि इलाकावासियों द्वारा गणेश नगर में घरेलू गैस की हो रही कालाबाजारी संबंधी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की कंट्रोलर मैडम शिफाली चोपड़ा को जानकारी दी गई थी।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों ने दावा किया है कि वह करीब साढ़े 6 बजे मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने आरोपी को ‘गैस की नाजायज पलटी’ मारते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया था लेकिन थाना पुलिस को मामले संबंधी जानकारी देने के बावजूद रात करीब 9 बजे के बाद पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे जिसके कारण आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाने के लिए उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
कंट्रोलर ने गैस माफिया के गुर्गों को दी चेतावनी
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ईस्ट इलाके की कंट्रोलर शिफाली चोपड़ा ने कहा कि घरेलू गैस की कालाबाजारी करने वाले आरोपियों के खिलाफ विभाग की करवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। इसके लिए भी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न टीमें गठित की गई है। उन्होंने कहा गैस की कालाबाजारी करने वाले लोग अपनी नापाक हरकतों से तुरंत बाज आ जाएं नहीं तो विभाग द्वारा गैस की कालाबाजारी करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई करने सहित पुलिस को शिकायत देकर मौके पर ही एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here