Edited By Vatika,Updated: 07 Jun, 2023 12:11 PM

हार के बाद पार्टी के कुछ आला नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष को एक रिपोर्ट दी थी, जिसमें हार के कारणों पर चर्चा की गई थी।
पंजाब डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 जून को गुरदासपुर में विशाल रैली को संबोधित करेंगे। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी प्रधान जे.पी. नड्डा भी मौजूद रहेंगे। यह भी पता चला है कि नड्डा 14 जून को होशियारपुर में रैली की अध्यक्षता करेंगे।
दरअसल, जालंधर लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार ने पार्टी हाईकमान को चिंता में डाल दिया है। पार्टी के केंद्रीय नेताओं की तरफ से पंजाब पर अब विशेष ध्यान देने के लिए रणीति बनाई जा रही है, जिसके लिए दिल्ली से लेकर पंजाब तक बैठकों का सिलसिला जोरों से चल रहा है।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मंगलवार को भी पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच बैठक हुई है, जिसमें पंजाब को लेकर भी मंथन किया गया। पंजाब के जालंधर में लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद पार्टी के कुछ आला नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष को एक रिपोर्ट दी थी, जिसमें हार के कारणों पर चर्चा की गई थी।