Edited By Tania pathak,Updated: 17 Jul, 2021 12:26 PM

पंजाब कांग्रेस में चल रही खींचतान के बीच मंत्रियों की बैठकों का सिलसिला जारी है। अभी हाल ही में खबर आई थी कि आज हरीश रावत मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह से मिलेंगे। इसी बीच अब ...
चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में चल रही खींचतान के बीच मंत्रियों की बैठकों का सिलसिला जारी है। अभी हाल ही में खबर आई थी कि आज हरीश रावत मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह से मिलेंगे। इसी बीच अब एक और अहम समाचार प्राप्त हुआ है कि नवजोत सिंह सिद्धू सुनील जाखड़ से मिलने उनके आवास स्थान पर पहुंचे है। नवजोत सिंह सिद्धू आज सुनील जाखड़ से मिलने के लिए पंचकूला पहुंचे है।
गौरतलब है कि लंबे समय से जारी पंजाब कांग्रेस का कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर रोजाना कोई न कोई मीटिंग या बैठके जारी है। अब ऐसे में सुनील जाखड़ से मिलने सिद्धू का पहुंचना कई अहम सवाल खड़े कर रहा है।