Edited By Vatika,Updated: 22 Jul, 2021 12:11 PM

पंजाब कांग्रेस में चल रहे घमासान के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है।
चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस में चल रहे घमासान के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, गुरुवार को पंजाब कांग्रेस का राजभवन मार्च रद्द हो गया है। बताया जा रहा है कि जासूसी मुद्दे पर यह मार्च पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के नेतृत्व में होना था लेकिन रद्द कर दिया गया है। बता दें कि कैप्टन अमरेंद्र के गुट के शामिल न होने का सस्पैंस बना हुआ था।
23 को होगी सिद्धू की ताजपोशी
बता दें कि सिद्धू शुक्रवार को अपने पद की कमान संभालेंगे। 23 जुलाई शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी की जाएगी। चर्चा है कि कैप्टन के विरोध के बावजूद नवजोत सिद्धू को प्रधान बनाने के बाद राहुल गांधी उसकी ताजपोशी में भी शामिल हो सकते हैं। अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सिद्धू के ताजपोशी समारोह पर हाईकमान की पूरी नजर है और कैप्टन के रवैये को सीधे तौर पर हाईकमान को चैलेंज के रूप में देखा जा रहा है।